मुंबईःसेल्फी लेने को लेकर भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने को लेकर गिरफ्तार की गई सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल ने शुक्रवार को अदालत में दावा किया कि दरअसल यह शॉ ही थे जिन्होंने उन पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि शॉ ने उससे माफी मांगी और पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराने की गुजारिश की. गुरुवार को गिरफ्तार की गई गिल को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 20 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
बुधवार को उपनगरीय क्षेत्र शांताक्रुज के एक शानदार होटल के बाहर जब शॉ ने गिल के साथ शेल्फी लेने से इनकार कर दिया तब दोनों पक्षों के बीच यह घटना घटी थी. हिरासत पर सुनवाई के दौरान गिल ने अनुरोध किया कि उसे इस घटना के संबंध में अपना पक्ष रखने दिया जाए, जिसे मजिस्ट्रेट ने मान लिया. गिल ने कहा कि उसके विरूद्ध लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. शॉ ने मुझे छाती एवं बांह पर मारा. सपना ने कहा कि हम वहां बस पुलिस की मदद लेने के लिए गए थे. वे 8 से 10 लोग थे और हम बस दो लोग थे. गिल ने दावा किया कि शॉ और उनके दोस्तों ने उससे पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराने की गुजारिश की और सॉरी भी कहा.