मुंबईःभारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी विवाद में फंसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल को मुंबई की एक स्थानीय कोर्ट से जमानत मिल गई है. सपना के साथ ही अन्य दो आरोपियों को भी कोर्ट से जमानत दी गई है. सपना समेत 8 लोगों के खिलाफ पृथ्वी शॉ के साथ बदसलूकी, कार पर हमला और रुपए मांगने से संबंधित (आईपीसी की धारा 143, 148, 384, 506 और अन्य) धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. सपना को 17 फरवरी को पुलिस कस्टडी में भेजा गया था. वहीं, 17 फरवरी को ही सपना को अदालत में पेश करने के दौरान उन्होंने कहा था कि पृथ्वी ने नशे में उनपर हमला किया था.
Prithvi Shaw Selfie Controversy: पृथ्वी शॉ सेल्फी विवाद की आरोपी सपना गिल को मिली जमानत - पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी विवाद
क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी विवाद की आरोपी सपना गिल को जमानत मिल गई है. सपना के साथ ही उसके 2 साथी को भी जमानत दे दी गई है.
ये है पूरा मामला
16 फरवरी को भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मुंबई के सांताक्रूज के एक होटल में अपने दोस्त आशीष यादव के साथ खाना खाने के दौरान सेल्फी विवाद शुरू हुआ था. एक अज्ञात शख्स पृथ्वी से बार बार सेल्फी लेने पर जोर देने लगा. इससे नाखुश पृथ्वी ने इनकार कर दिया. इसके बाद शख्स ने क्रिकेटर से बहस और बदसलूकी की. वहीं, होटल प्रबंधक के हस्तक्षेप करते हुए शख्स को होटल परिसर से बाहर किया. लेकिन इसके बाद शख्स ने पृथ्वी के होटल से बाहर निकलते ही उनकी कार पर बेसबॉल के डंडे से हमला किया. इस दौरान पृथ्वी और आशीष दोनों कार में बैठे थे. इसके बाद हंगामा के कारण पृथ्वी को दूसरी कार से रवाना किया गया. वहीं, आशीष व अन्य लोग उनके वाहन को ओशिवारा थाना ले गए.
पुलिस का कहना है कि उन्होंने 2 नामजद समेत 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि सपना गिल ने आशीष यादव से मामले को निपटाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की. न देने पर पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज करवाने की धमकी दी. वहीं, जबकि सपना के वकील का कहना है कि पृथ्वी ने शराब के नशे में सपना के साथ मारपीट की है. वहीं, गिल ने भी दावा किया कि घटना के समय पृथ्वी पूरी तरह नशे में थे और नशे में पृथ्वी ने उनसे सीने पर मारा था.