संजू सैमसन ने किया शानदार कमबैक, वनडे क्रिकेट का पहला शतक जड़कर दिखाया दम - संजू सैमसन
भारतीय टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैसमन ने अफ्रीका के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा है. इस शतक की बदौलत भारतीय टीम ने अफ्रीका को 297 रनों का लक्ष्य दिया. पढ़ें पूरी खबर......
पर्ल :भारत और द.अफ्रीका के तीसरा और आखिरी वनडे खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 50 रन पर अपने दोनो सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया. उसके बाद संजू सैमसन ने पारी को संभाला और टीम के लिए 108 रन की बेहतरीन पारी खेली.
उन्होंने अपनी पारी के दौरान उन्होंने 114 गेंदे खेली. अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और तीन चौके लगाए. इससे पहले उन्होंने दूसरे वनडे में 23 गेंदों में 12 रन की पारी खेली थी. उनकी इस शतकीय पारी के चलते भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए.
तीसरे वनडे मैच में शतकीय पारी से संजू के फैंस को खुशी मिली है. इससे पहले एशिया कप, विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में, और विश्व कप में चयनित न किए जाने की वजह से फैंस ने नाराजगी जताई थी. और एक्स पर संजू के समर्थन में कैंपेन चलाया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेलेक्ट न होने पर खुद संजू सैमसन ने इंस्टाग्राम पेज पर टूटे दिल का इमोजी लगाया था.
विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की सीरीज में भी संजू सैमसन के को टीम में जगह ने मिलने पर भी फैंस को निराशा हाथ लगी थी. बीसीसीआई ने कहा था कि संजू को आगे सही समय पर टीम में जगह मिलेगी. उसके बाद द. अफ्रीका के खिलाफ उनको वनडे मैचों के लिए चयनित किया गया. पहले मैच में संजू को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और दूसरे मैच में वह मात्र 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे. और तीसरे वनडे में उन्होंने 108 रन की शतकीय पारी खेलकर अपना दम दिखा दिया है.