नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज सूंज सैमसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ आज होने वाले पहले टी20 मैच से पहले अपनी कमर कस ली है. इस मैच से पहले संजू सैमसन ने जमकर अभ्यास किया. उन्हें इस सीरीज में ईशान किशन की जगह मौका मिला है. ऐसे में वो टीम के लिए बल्ले के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी कमाल करना चाहेंगे. संजू इस मौके को पूरी तरह से भुनाना चाहेंगे वो ईशान की गैरमौजूदगी में अपनी जगह टीम में टी20 विश्व कप 2024 के मद्देनजर पक्की करना चाहेंगे.
मोहाली में संजू सैमसन मचाएंगे बल्ले से धमाल, मैच से पहले पूरी तरह हुए तैयार - संजू सैमसन
सूंजू सैमसन अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता कर चुके हैं. अब वो मोहाली में होने वाले पहले टी20 मैच में बल्ले से टीम के लिए रनों का अंबार लगाना चाहेंगे.
Published : Jan 11, 2024, 3:08 PM IST
भारत अफगानिस्तान के बीच मोहाली में होने वाले मैच से पहले संजू सैमसन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा शेयर की जा रही हैं. संजू एक तस्वीर में जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं. वो जिम में इस सीरीज से पहले जमकर पसीना बहा रहे हैं. तो वहीं दूसरी तस्वीर में संजू मैच से पहले नेट्स में बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे है. बुधवार की शाम को टीम इंडिया ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया. संजू भी बल्लेबाजी में अपने हाथ खोलते हुए नजर आए और उन्होंने जमकर अभ्यास करते हुए पसीना बहाया.
संजू ने भारत की ओर से 24 टी20 मैचों 21 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 374 रन बनाए हैं. उनका टी20 में उच्चतम स्कोर 77 रन है. उन्होंने भारत में 5 मैचों की 4 पारियों में बिना किसी शतक और अर्धशतक के 68 रन बनाए हैं. उनके पास मौका होगा भारतीय पिचों पर वो शतकों और अर्धशतकों के साथ अपने रनों की संख्या बढ़ा सकें.