नई दिल्ली :टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक इन दिनों चर्चा में हैं. दरअसल कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे से तलाक (Divorce) लेने वाले हैं. कई पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स भी इसी तरह की बातें कह रही हैं.
सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें सानिया मिर्जा और बेटे इजहान हैं. सानिया ने फोटो के साथ लिखा कि- वह पल जो मुझे सबसे मुश्किल दौर में ले जाते हैं. इस पोस्ट के बाद ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद कपल की शादीशुदा लाइफ में सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है.
सानिया ने जो पिछला पोस्ट लिखा उसमें भी यह बात कही कि टूटे हुए दिल कहां जाते हैं. यही वह पोस्ट है जिसके बाद शादी टूटने की अफवाहें काफी तेज हो गई हैं.
सानिया मिर्जा की इस्टाग्राम स्टोरी
सानिया और मलिक ने हाल ही में दुबई में अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्मदिन मनाया, जिसकी तस्वीरें मलिक ने साझा कीं, लेकिन सानिया ने नहीं की. शोएब ने फोटो पोस्ट की, लेकिन उन्होंने जो लिखा, उससे लोगों के मन में सवाल उठने लगे. शोएब ने लिखा, जब तुम्हारा जन्म हुआ तो हमारे लिए जिंदगी के कुछ खास मायने हो गए. हम भले साथ ना रह पाएं, हर रोज मिल ना पाएं, लेकिन बाबा तुम्हारे और तुम्हारी मुस्कुराहट के बारे में हर पल सोचते रहते हैं. बाबा और मम्मी तुम्हें प्यार करते हैं.
दोनों की पहली मुलाकात साल 2004-2005 में भारत में हुई थी. हालांकि, इस मुलाकात में दोनों की ज्यादा बातचीत नहीं हुई. इसके कुछ साल बाद दोनों 2009-2010 में एक-दूसरे से ऑस्ट्रेलिया के शहर होबार्ट में मिले. सानिया टेनिस खेलने पहुंची थीं और शोएब अपनी टीम के साथ क्रिकेट खेलने.
इस समय पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया टूर पर थी. यहां जान-पहचान दोस्ती में बदली और फिर मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया था. करीब 5 महीने एक-दूसरे को जानने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. 12 अप्रैल 2010 को दोनों ने शादी की. शादी की सभी रस्में हैदराबाद में हुईं. इसके बाद लाहौर में रिसेप्शन रखा गया.
यह भी पढ़ें :गुणथिलका मामले की जांच करेगी तीन सदस्यीय समिति