नई दिल्ली : भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच एक बार फिर से तलाक की खबरें मीडिया की सुर्खियों में आ गयीं हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है और वह दोनों अलग हो गए हैं. इस खबर को तब हवा मिलने लगी है, जब शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा बदलाव किया है. वहां से सानिया मिर्जा का नाम मिटा दिया है.
जानकारी में बताया गया है कि शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो से 'सानिया मिर्जा का पति' शब्द हटा दिया है. इसके पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में लिखा था 'सुपर वुमन सानिया मिर्जा का पति'... लेकिन अब मलिक द्वारा बायो में बदलाव कर दिया गया है और 'सानिया मिर्जा के पति' होने की जानकारी हटा दी गई है.