नई दिल्ली :दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपने 50वें जन्मदिन पर देशभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं. इसी कड़ी में ओडिशा के प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने सचिन तेंदुलकर को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. सुदर्शन पटनायक ने इस मौके पर ओडिसा के पुरी बीच पर समुद्र किनारे एक शानदार रेत पर सचिन की मूर्ति बनाई. पटनायक ने इस तरीके से सचिन को उनके बर्थडे पर सम्मानित किया है. रेत पर उकेरी गई पटनायक द्वारा यह आकृति काफी अट्रैक्टिव दिख रही है. इस मूर्ति में 50 रेत के बल्लों के घेरे के बीच में सचिन का चेहरा बना हुआ है, जो कि काफी खूबसूरत लग रहा है.
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने सचिन की रेत पर बनी मूर्ति की फोटो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है. पुरी के समुद्री तट पर रेत से बनी यह मूर्ति काफी लुभावनी है. इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'हैप्पी बर्थडे सचिन तेंदुलकर जी को जन्मदिन की बधाई. यह माइलस्टोन आपके लिए और अधिक खुशी और समृद्धि लाए. ओडिशा के पुरी बीच पर मेरा सैंडआर्ट, मैंने आपके 50वें जन्मदिन पर 50 सैंड क्रिकेट बैट बनाए हैं'. क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर भरपूर प्रतिभा के साथ पैदा हुए. कड़ी मेहनत से उसे तराशा और अपनी प्रतिभा के सही इस्तेमाल से वह क्रिकेट के भगवान बन गए.