दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कौन हैं वनडे डेब्यू पर अर्धशतक लगाने वाले साईं सुदर्शन? देखिए उनके ये धमाकेदार आंकड़े

टीम इंडिया के लिए आज साईं सुदर्शन ने अपना वनडे डेब्यू किया. इस मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाया. आज हम आपको उनकी लाइफ और उनके शानदार आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.

Sai Sudharsan
साईं सुदर्शन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 17, 2023, 8:26 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 8:42 PM IST

नई दिल्ली:भारत के लिए साईं सुदर्शन ने रविवार (17 दिसंबर 2023) को अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत वनडे क्रिकेट से की है. वो भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 400वें खिलाड़ी बन गए हैं. साईं सुदर्शन ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया.

सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका और भारत के बीच जोहान्सबर्ग में हुए पहले वनडे मैच में 43 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 55 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही वो भारत के लिए वनडे डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों क लिस्ट में शुमार हो गए हैं. उनसे पहले भारत के कई बल्लेबाज अपने वनडे डेब्यू पर अर्धशतक लगा चुके हैं.

वनडे डेब्यू पर अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • रॉबिन उथप्पा - रन 86 (इंग्लैंड - 2006)
  • ब्रजेश पटेल - रन 82 (इंग्लैंड - 1974)
  • मनीष पांडे़ - रन 71 (जिम्बाब्वे - 2015)
  • नवजोत सिंह सिद्दधु - रन 73 (ऑस्ट्रेलिया - 1987)
  • अंबाती रायडू - रन 63* (जिम्बाब्वे - 2013)
  • रविंद्र जडेजा - रन 60* (श्रीलंका - 2009)
  • क्रुणाल पांड्या - रन 58* (इंग्लैंड - 2021)
  • फ़ैज फजल - रन 55* (जिम्बाब्वे - 2016)
  • साईं सुदर्शन - रन 55* (साउथ अफ्रीका - 2023)
    साईं सुदर्शन

साईं सुदर्शन के बारे में जानिए
साईं सुदर्शन का जन्म तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 15 अक्टूबर 2001 को हुआ था. वो तमिलनाडु टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उनके माता-पिता दोनों ही खेल के बैक्रगाउंड से आते हैं. इसलिए उन्हें भी इसमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रही. उनका नाम सबसे पहले आईपीएल 2023 से चर्चाओं में आया. उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए बल्ले से कई शानदार पारियां खेलीं. सुदर्शन ने आईपीएल 2023 में 8 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 362 रन बनाए.

उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 मैच में 2 शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से 843 रन और लिस्ट ए क्रिकेट में 25 मैच में 6 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 1269 रन बनाए हैं. साई सुदर्शन तामिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (टीएनपीएएल) में सबसे महंगे बिकने वनाले खिलाड़ी थे. उन्हें 21.6 लाख रुपये में खरीदा गया. अब उन्होंने अपने डेब्यू मैच में नाबाद 55 रनों की पारी खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का परियच दे दिया है.

ये खबर भी पढ़ें :साईं सुदर्शन ने अपने डेब्यू मैच में बिखेरी चमक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा पहला अर्धशतक
Last Updated : Dec 17, 2023, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details