नई दिल्लीःबीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की नई चयन समिति के लिए 26 दिसंबर से इंटरव्यू होंगे. नई चयन समिति का गठन न होने के कारण चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की बर्खास्त कमेटी ही श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगमी सीरीज के लिये टीम का चयन करेगी. सीरीज तीन जनवरी से भारत में होगी. नये पैनल का फैसला अभी तक नहीं हो पाया है. उम्मीद है कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएससी) द्वारा चयन समिति के सदस्यों को चुनने के लिये चुने हुए उम्मीदवारों के साक्षात्कार 26 से 28 दिसंबर के बीच होंगे.
बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'पुरानी चयन समिति शायद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सफेद गेंद की टीम का चयन करेगी. उन्होंने कहा, 'अभी तक ऐसा नहीं लगता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ऊंगली टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले पूरी तरह ठीक होगी इसलिये ऐसी सूरत में हार्दिक टीम की अगुआई करेंगे. जहां तक केएल राहुल का संबंध है तो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दिन गिने चुने लगते हैं.'
ऐसी भी संभावना है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में केवल उस प्रारूप के ही विशेषज्ञ हों. कुछ खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 प्रारूप से ब्रेक दिया जा सकता है. भारतीय टीम के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद चेतन की अगुआई वाली पूरी समिति को बर्खास्त कर दिया गया था और नये चयनकर्ताओं को चुनने की प्रक्रिया में उम्मीद से ज्यादा समय लग गया.