दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI की चयन समिति के लिए साक्षात्कार 26 दिसंबर से, बर्खास्त कमेटी करेगी श्रीलंका के खिलाफ टीम का चयन - विराट कोहली

BCCI की नई चयन समिति के लिए 26 दिसंबर से साक्षात्कार होंगे. नई चयन समिति का गठन ने होने के कारण बर्खास्त चयन समिति ही अगले साल भारत और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीजी के लिए टीम का चयन करेगी.

Sacked chetan sharma headed selection committee will select team
BCCI

By

Published : Dec 25, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 5:10 PM IST

नई दिल्लीःबीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की नई चयन समिति के लिए 26 दिसंबर से इंटरव्यू होंगे. नई चयन समिति का गठन न होने के कारण चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की बर्खास्त कमेटी ही श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगमी सीरीज के लिये टीम का चयन करेगी. सीरीज तीन जनवरी से भारत में होगी. नये पैनल का फैसला अभी तक नहीं हो पाया है. उम्मीद है कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएससी) द्वारा चयन समिति के सदस्यों को चुनने के लिये चुने हुए उम्मीदवारों के साक्षात्कार 26 से 28 दिसंबर के बीच होंगे.

बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'पुरानी चयन समिति शायद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सफेद गेंद की टीम का चयन करेगी. उन्होंने कहा, 'अभी तक ऐसा नहीं लगता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ऊंगली टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले पूरी तरह ठीक होगी इसलिये ऐसी सूरत में हार्दिक टीम की अगुआई करेंगे. जहां तक केएल राहुल का संबंध है तो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दिन गिने चुने लगते हैं.'

ऐसी भी संभावना है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में केवल उस प्रारूप के ही विशेषज्ञ हों. कुछ खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 प्रारूप से ब्रेक दिया जा सकता है. भारतीय टीम के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद चेतन की अगुआई वाली पूरी समिति को बर्खास्त कर दिया गया था और नये चयनकर्ताओं को चुनने की प्रक्रिया में उम्मीद से ज्यादा समय लग गया.

इसे भी पढ़ें- India vs Bangladesh : भारत ने बांग्लादेश पर चौथी बार क्लीन स्वीप किया, अश्विन-अय्यर की 71 रन की साझेदारी से मिली जीत

अधिकारी ने कहा,'चेतन और उनकी समिति अब भी घरेलू क्रिकेट देख रही है. उन्होंने पूरे विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले देखे और रणजी ट्रॉफी के पहले दो दौर के मैच भी. देबाशीष मोहंती ईडन गार्डन्स पर बंगाल और हिमाचल प्रदेश के बीच मैच देखने के लिये मौजूद थे. उन्हें 25 दिसंबर तक दो महीने का विस्तार मिला है. चेतन शर्मा और उनके मध्य क्षेत्र के साथी हरविंदर सिंह ने चयनकर्ताओं के पद के लिये फिर आवेदन किया है. उनके अलावा वेंकटेश प्रसाद, नयन मोंगिया, मनिंदर सिंह, अतुल वासन, निखिल चोपड़ा, अमय खुरसिया, ज्ञानेंद्र पांडे और मुकुंद कुमार ने भी चयन समिति के लिए आवेदन किये हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 25, 2022, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details