दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या होता है मांकडिंग? तेंदुलकर ने MCC के इस नियम का किया स्वागत - Sports News

इंटरनेशनल क्रिकेट के नियमों में संशोधन के सुझाव आए हैं. आगामी 1 अक्टूबर के बाद नए नियम लागू हो जाएंगे.

R ashwin  Virender Sehwag  cricket rules  Mankading cricket laws  Mcc New Code Law  MCC News  Mankading  Hindi Cricket News  Cricket News In Hindi  Sports News
Sachin Tendulkar & Mankading

By

Published : Mar 9, 2022, 10:39 PM IST

नई दिल्ली:दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के नॉन स्ट्राइकर छोर से गेंद फेंके जाने से पहले रन आउट करने को अनुचित खेल कानूनों से हटाने के फैसले की सराहना की. लेकिन इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस कदम को अनुचित करार दिया.

खेल कानूनों के संरक्षक एमसीसी ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर इस तरह के रन आउट को अनुचित खेल वर्ग से हटाने का फैसला किया है. गेंद फेंके जाने से पहले रन आउट किए जाने को लेकर पहले काफी चर्चा होती रही है और इसे खेल भावना के विपरीत माना जाता रहा था. भारत के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सहित कई खिलाड़ी इसे आउट करने का सही तरीका मानते रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Sreesanth Retirement: तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने क्रिकेट को कहा अलविदा

तेंदुलकर ने कहा कि वह इस तरह से आउट किए जाने के लिए मांकडिंग शब्द का उपयोग किए जाने के खिलाफ थे. तेंदुलकर ने वीडियो संदेश में कहा, एमसीसी समिति ने क्रिकेट में नए नियम जारी किए हैं और उनमें से कुछ का मैं बहुत समर्थन करता हूं. इनमें से पहला मांकडिंग आउट होना है. मैं इस तरह से आउट किए जाने के लिए मांकडेड का उपयोग किए जाने में असहज महसूस करता था.

उन्होंने कहा, मैं वास्तव में खुश हूं कि इसे रन आउट में बदल दिया गया है. मेरे अनुसार इसे पहले से ही रन आउट होना चाहिए था. इसलिए यह हम सभी के लिए अच्छी खबर है. मैं इसके साथ सहज नहीं था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

यह भी पढ़ें:IND vs NZ: महिला विश्व कप में भारत बनाम न्यूजीलैंड की होगी भिड़ंत, जानें कैसे देखें

वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड ने हालांकि मांकडिंग को वैध करने के एमसीसी के फैसले को अनुचित करार दिया कि और कहा कि इसके लिए किसी तरह के कौशल की जरूरत नहीं होगी. ब्रॉड ने ट्वीट किया, तो मांकडिंग अब अनुचित नहीं रहा और आउट करने का यह तरीका वैध बन गया है. क्या यह आउट करने का वैध तरीका नहीं था और क्या इसका अनुचित होना व्यक्तिपरक था? मुझे लगता है कि यह अनुचित है और मैं इसे सही नहीं मानता. बल्लेबाज को आउट करने के लिए कौशल की जरूरत होती है और मांकडिंग के लिए किसी तरह का कौशल नहीं चाहिए.

क्या होता है मांकडिंग?

जब गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले नॉन स्ट्राइकिंग एंड का बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकल जाता है और बॉलर अपना हाथ रोककर उस छोर की गिल्लियां गिरा देता है तो इसे मांकडिंग कहा जाता है. पहली बार मांकडिंग शब्द चर्चा में तब आया था, जब साल 1948 में भारत के वीनू मांकड़ ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बिल ब्राउन को नान स्ट्राइकर एंड पर कई बार क्रिज से बाहर निकलने के कारण चेतावनी दी थी. इसके बाद इस घटना को आस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा मांकडिंग का नाम दे दिया गया था.

यह भी पढ़ें:श्रेयस, मिताली और दीप्ति आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामांकित

वहीं, आईपीएल 2019 में पंजाब और राजस्थान के बीच मैच में भी इस तरह की घटना देखने को मिली थी. जब अश्विन ने जास बटलर के साथ ऐसा किया था. अब तक इस नियम को अनफेयर की श्रेणी में रखा गया था, लेकिन अब इसे 1 अक्टूवर के बाद आफिशियल रन आउट माना जाएगा.

1 अक्टूबर से लागू होंगे नए नियम

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने बुधवार को नियमों में संशोधन के सुझाव पेश किए हैं. इनमें गेंद पर थूक लगाने से लेकर मांकडिंग तक कुल आठ नियमों में बदलाव की सिफारिश की गई है. ICC और दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड पर निर्भर करता है कि वे इन नियमों को जस का तस लागू करें या इनमें थोड़ा बदलाव कर इन्हें लागू किया जाए. वैसे आमतौर पर मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के नियमों को जस का तस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू कर दिया जाता है. ऐसे में माना जा सकता है कि क्रिकेट के नियमों में एक अक्टूबर से बदलाव लगभग तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details