दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वानखेड़े में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण, जानिए कार्यक्रम में कौन-कौन सी हस्तियां रहीं मौजूद - सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया है. सचिन का स्टैच्यू अब वानखेड़े में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता हुआ नजर आएगा. इस कार्यक्रम के दौरान कई बड़ी-बड़ी हस्तियां भी मौजूद थीं.

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 7:49 PM IST

मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को सचिन की 22 फीट ऊंची प्रतिमा का इनोगरेशन किया गया. सचिन के इस स्टैच्यू को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) द्वारा स्टेडियम में बनाए गए सचिन तेंदुलकर स्टैंड के समीप रखा गया है. ये स्टैच्यू सचिन के जीवन के 50 शानदार साल को समर्पित है.

सचिन की प्रतिमा का हुआ अनावरण
भारतीय क्रिकेट टीम 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 का 33वां मैच खेलने वाली है. इस मैच से पहले सचिन के इस स्टैच्यू का इनोगरेशन किया गया है. इस इनोगरेशन के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बीसीसी सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और एमसीए अध्यक्ष अमोल काले मौजूद रहे.

इस स्टैच्यू को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में रहने वाले चित्रकार और मूर्तिकार प्रमोद कांबले ने बड़ी ही मेहतन के साथ बनाया है. सचिन का ये स्टैच्यू काफी शानदार और भव्य नजर आ रहा है. इस समाहरो के दौरान सचिन का परिवार भी उनके साथ नजर आया. तेंदुलकर इस प्रोग्राम में अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ पहुंचे. सचिन की इस प्रतिमा का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक और 68 अर्धशतकों के साथ 15921 रन बनाए हैं. जबिक उनके नाम 463 वनडे मैचों में 49 शतक और 96 अर्धशतकों के साथ 18426 रन दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने 1 टी20 मैच में 10 रन बनाए हैं. वो भारत के सबसे महान क्रिकेटर्स में से एक हैं.

ये खबर भी पढ़ें :क्विंटन डी कॉक और रैसी वान डेर डुसेन ने जड़े धमाकेदार शतक, न्यूजीलैंड को जीत के लिए दिया 358 रनों का मजबूत लक्ष्य
Last Updated : Nov 1, 2023, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details