सचिन ने बिना कवर ड्राइव लगाए 20 साल पहले आज ही के दिन खेली थी मैराथन पारी, उड़ाए थे कंगारूओं के होश - सचिन ने छोड़ा कवर ड्राइव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ दिया था. उन्होंने कवर ड्राइव छोड़ते हुए शानदार पारी खेली. उनकी ये पारी आज ही के दिन आई थी.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं जिन्हें विश्व क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. लेकिन क्या आपको पता है कि सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर में भी ऐसा समय आया था जब वो बुरे दौर से गुजर रहे थे और उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे, उस खराब फॉर्म से उभरने के लिए उन्होंने अपना पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव भी छोड़ दिया था.
आपको बता दें कि आज ही के दिन यानि 4 जनवरी 2004 को सचिन ने अपने खराब फॉर्म को सिडनी में पीछे छोड़ते हुए शानदार पारी खेली थी. सचिन की इस शानदार कहानी को आज 20 साल पूरे हो गए हैं. उनकी इस पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सचिन एक भी कवर ड्राइव खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं.
आज ही के दिन सचिन ने किया था कमाल दरअसल साल 2004 में भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर था. वहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही थी. सचिन लगातार 5 पारियों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे और कवर ड्राइव लगाने के चलते स्पिल में कैच आउट हो रहे थे. उन्होंने क्रमश: 5 पारियों में 0, 1, 37, 0 और 44 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने 2 जनवरी 2004 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में संकल्प लिया कि वो अपनी पारी में एक भी कवर ड्राइव नहीं लगाएंगे, इससे शायद वो स्पिल में कैच आउट होने से बच जाएंगे.
इस मैच में सचिन ने कोई कवर ड्राइव नहीं लगाया और क्रीज पर 613 मिटन बिताए और 436 गेंदों में 33 चौकों की 241 रनों की नाबाद मैराथन पारी खेली. इसके साथ ही सचिन ने अपना खोया हुआ फॉर्म भी हासिल कर लिया और दुनिया को दिखा दिया कि उन्हें क्यों क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहा जाता है. इस पारी में उन्होंने दृढ़ संकल्प, संयम, धैर्य और इच्छाशक्ति का परिचय दिया. ये पारी उनके यादगार पारियों में से एक हैं. इस पारी के बाद सचिन ने खुद कहा था कि मैं ऑफ स्टंप की गेंद पर कवर ड्राइव लगाते हुए कई बार आउट हो चुका था इसलिए मैंने कवर ड्राइव शॉट इस पारी में नहीं खेला.