नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नागपुर में 9 फरवरी से खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे सेशन में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर काफी खुश हैं. उन्होंने अपनी इस खुशी के चलते सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट में कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की खूब तारीफ की है. उन्होंने इन तीनों खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट की तिकड़ी कहा है. सचिन तेंदुलकर का कहना है कि इस तिकड़ी ने ही पहले टेस्ट में टीम इंडिया को बढ़त दिलाने में मदद की है.
सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है कि 'रोहित, रवींद्र और रविचंद्रन की तिकड़ी ने भारत को इस टेस्ट मैच में आगे बढ़ने में काफी मदद की है. नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तूफानी पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में बैकफुट पर ला दिया है. इसके चलते मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. उनका कहना है कि पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जडेजा और अश्वनि की जोड़ी ने खेलते हुए टीम इंडिया को एक मजबूत स्थिति तक पहुंचाने बहुत मदद की है.