नई दिल्ली :दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर खूब चौके-छक्के लगाए हैं. अब नए खिलाड़ी के रूप में मास्टर ब्लास्टर मैदान पर उतरे हैं. इस मैदान पर भी सचिन अपना कमाल दिखा रहे हैं. सचिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. तेंदुलकर हमेशा अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वह हर बार कुछ नया लेकर आते हैं. उनकी यही बात फैंस को काफी पसंद आती है. इस बार भी सचिन ने कुछ ऐसा ही किया है.
सचिन तेंदुलकर ने अभी हाल ही में खत्म हुई इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वें सीजन में खूब सुर्खियां बटोरी थी. वह अपनी टीम मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुंच जाते थे. उस दौरान पूरे मैदान में सचिन-सचिन के नारों की गूंज सुनाई देती थी. इस बार आईपीएल सीजन में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स चैपियंस बनी थी. मुबई इंडियंस यह खिताब नहीं जीत पाई थी. सचिन ने 16 नवंबर 2016 को इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. अब तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर हैं. उन्होंने क्रिकेट के ग्राउंड पर अपने नाम कई उपलब्धि हासिल की हैं. क्रिकेट के अलावा सचिन दूसरे खेलों में भी रुचि रखते हैं. इसके साथ ही इन खेलों में भी सचिन अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं. सचिन के लिए खेल का मैदान काफी मायने रखता है फिर चाहे वह क्रिकेट का ग्राउंड हो या किसी और खेल का मैदान हो.