सचिन ने मोहम्मद सिराज को बताया जादूगर, इन भारतीय दिग्गजों ने भी की तारीफ - भारत बनाम साउथ अफ्रीका
Ind vs Sa मुकाबले में Mohammed Siraj के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर समेट दिया है. उसके बाद सचिन तेंदुलकर सहित कईं पूर्व बल्लेबाजों ने उनकी तारीफ की है. पढ़ें पूरी खबर....
नई दिल्ली :भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सिराड ने शानदार गेंदबाजी की है. अपनी गेंदबाजी की बदौलत मोहम्मद सिराज ने अफ्रीका के 6 विकेट झटके. अब इस पर क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सिराज न्यूलैंड्स में जादू बुन रहे हैं! बिना गलती किए सटीक लंबाई और सीम गेंदबाजी का मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन!
उसके बाद मोहम्मद कैफ ने भी सिराज की की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया उन्होंने लिखा कि मोहम्मद सिराज के पास महान कौशल और बड़ा दिल है, जो चुनौतियों का सामना करने में दृढ़ता की भावना दिखाते है. झुक जाओ मियां
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी सिराज की गेंदबाजी की तारीफ की है. उन्होंने लिखा कि सीम गेंदबाजी का उत्कृष्ट प्रदर्शन. लंबाई, सटीकता, गति सब कुछ बिल्कुल सही, अच्छी गेंदबाजी सिराज. पहले सत्र में विपक्षी टीम को आउट करना जब उन्होंने पहले खुद बल्लेबाजी करने का फैसला किया हो. शानदार
वहीं सुनील गावस्कर ने कहा कि कोई और दूसरा कप्तान मोहम्मद सिराज को 5 से 6 ओवर कराकर गेंदबाजी बदल देता. सिराज के इस प्रदर्शन का पूरा श्रेय रोहित शर्मा को जाता है. मोहम्मद सिराज के टेस्ट करियर के इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर सिराज की तारीफों की बाढ़ आ गई. इससे पहले सिराज ने एशिया कप में ऐसा ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 55 रन पर ढेर कर दिया था. तब मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट हासिल किए थे.
बता दें मोहम्मद सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका 55 रन पर ऑल आउट हो गई. उन्होंने अफ्रीका के सबसे महत्वपूर्ण 6 विकेट लिए. सिराज ने 9 ओवर में 1.70 की इकोनॉमी से 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए. हालांकि, मुकेश कुमार ने अपने 2.2 ओवर में एक भी रन नहीं दिया.