दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Shane Warne Death Anniversary: 'स्पिन के बादशाह' को पहली पुण्यतिथि पर 'क्रिकेट के भगवान' ने किया याद - sachin emotional message

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर भारत के महान बल्लेबाज एवं उनके खास मित्र सचिन तेंदुलकर ने याद किया है. सचिन ने सोशल मीडिया के जरिए एक भावुक पोस्ट कर वॉर्न के लिए शोक संदेश लिखा है.

सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न
सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न

By

Published : Mar 4, 2023, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न की आज प्रथम पुण्यतिथि है. आज ही के दिन 4 मार्च 2022 को थाइलैंड में छुट्टियां बिताते समय एक होटल में हार्ट अटैक से वॉर्न का निधन हो गया था. वॉर्न को आज उनकी पुण्यतिथि पर क्रिकेट के तमाम दिग्गज याद कर रहे हैं. 'स्पिन के बादशाह' नाम से मशहूर वॉर्न को उनकी पहली पुण्यतिथि पर 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने मार्मिक शब्दों में याद किया है. बता दें की सचिन और वॉर्न दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त थे और दोनों समय-समय पर मिलते रहते थे.

सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर उन दिनों को याद किया जो उन्होंने वार्न के साथ बिताए थे. उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें यह दोनों दिग्गज क्रिकेटर एक दूसरे से बात कर रहे हैं. तेंदुलकर ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा,'हमने मैदान में कुछ यादगार मुकाबले खेले हैं और मैदान के बाहर भी कुछ यादगार पल बिताए हैं. मुझे एक महान क्रिकेटर की ही नहीं एक महान मित्र की भी कमी खल रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि अपने विनोदी स्वभाव और करिश्मे से आप स्वर्ग को भी पहले से अधिक आकर्षक जगह बना रहे होंगे.

आपको बता दें कि तेंदुलकर और वार्न ने 29 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक दूसरे का सामना किया. इनमें से चार बार वार्न ने तेंदुलकर को आउट किया था. वॉर्न के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो 145 टेस्ट मैचों में वॉर्न ने 708 विकेट हासिल किए थे वहीं वनडे में 194 मैचों में वॉर्न ने 293 विकेट झटके थे. वॉर्न को उनकी बॉल ऑफ द सेंचुरी के लिए भी याद किया जाता है. 1998 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर सचिन ने वॉर्न की गेंदों पर खूब छक्के चौके जमाए थे. जिसके बाद शेन वॉर्न ने कहा था कि सचिन उनके सपने में आते हैं और वो वहां भी उनकी गेंदों पर छक्के उड़ाते हैं.

(इनपुट: पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें - WPL Opening Ceremony : धमाकेदार सेरेमनी से हुआ WPL का आगाज, कृति-कियारा के डांस ने बांधा समां

ABOUT THE AUTHOR

...view details