हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट के लिए आज यानी 24 फरवरी का दिन बेहद खास है. दरअसल, आज के ही दिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच के दरमियान डबल सेंचुरी ठोका था. 'क्रिकेट के भगवान' का दर्जा हासिल करने वाले सचिन ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे.
बता दें, 36 साल के सचिन ने यह विश्व कीर्तिमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में बनाया था. तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ नाबाद 200 रन की पारी खेली थी. उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के सईद अनवर (194) और जिम्बाब्वे के चार्ल्स कॉवेंट्री (194) के वनडे में सबसे अधिक रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था.
बताते चलें, सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों पर अपनी डबल सेंचुरी पूरी की थी. उन्होंने यह रिकॉर्डतोड़ पारी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय मैच में खेली थी. सचिन की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 401 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका टीम 248 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने 153 रन से मुकाबले को अपने नाम कर घरेलू वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने में सफल रही थी. भारत की ओर से पेसर एस श्रीसंत ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए थे. जबकि आशीष नेहरा, रविंद्र जडेजा और यूसुफ पठान को दो-दो विकेट मिले थे. तेंदुलकर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था.
यह भी पढ़ें:'सफेद जर्सी' पहनना और वर्ल्ड कप जीतना, मुंबई इंडियंस के इस धाकड़ खिलाड़ी का सपना
रोहित भी जड़ चुके हैं तीन दोहरा शतक