कोलंबो : दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़ने के लिए विराट कोहली और केएल राहुल को बधाई देते हुए सोमवार को कहा कि विश्व कप से पहले चोटी के छह बल्लेबाजों का फॉर्म में होना भारत के लिए सकारात्मक संकेत है.
तेंदुलकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'विराट (कोहली) और केएल (राहुल) को शतक जड़ने पर बधाई. भारतीय टीम के लिए यह बड़ा सकारात्मक संकेत है कि उसके चोटी के छह बल्लेबाजों रोहित (शर्मा), शुभमन (गिल), विराट, केएल, ईशान (किशन) और हार्दिक (पांड्या) ने पिछले दो मैचों में विभिन्न चरणों में रन बनाए. बहुत अच्छा खेले. इसे बरकरार रखो'.
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ लीग चरण के मैच में किशन और हार्दिक ने विषम परिस्थितियों में अर्धशतक जड़े थे जबकि इस प्रतिद्वंदी के खिलाफ सुपर चार के मैच में रोहित और गिल ने अर्धशतक बनाकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहित और गिल ने 121 रन की ओपनर साझेदारी कर भारत को एक शानदार शुरुआत दिलाई