दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Sachin Tendulkar ने गेंद से गदर मचाने वाले इरफान पठान को अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई - सचिन तेंदुलकर ने दी इरफान पठान को बधाई

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाजी इरफान पठान को उनके जन्मदिन के मौके पर अनोखे अंदाज में बधाई दी है. उनका ये बधाई संदेश फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और जमकर वायरल भी हो रहा है.

Sachin Tendulkar and rfan Pathan
सचिन तेंदुलकर और इरफान पठान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 3:37 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान अपना 39वां जन्मदिन आज मना रहे हैं. इरफान पठान को आज-कल मैदान पर कमेंट्री करते हुए आप देख पाते हैं. इरफान ने भारत के लिए गेंद और बल्ले से कई अहम मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. उनके इस जन्मदिन पर भारत के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें एक अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. जो सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

सचिन तेंदुलकर ने इरफान पठान को जन्मदिन के मौके पर अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट कर बधाई दी है. सचिन ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो इरफ़ान. मजे करो और झूमते रहो क्योंकि झूमें जो 'पठान'महफ़िल ही लुट जाए'. सचिन के पोस्ट करने के बाद से उनका ये बधाई संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सचिन ने शाहरुख खान की फेमस मूवी पठान के सॉन्ग को लेकर इरफान पठान को विश किया है. पठान के जूम जो पठान मेरी जान मेहफिल ही लुट जाए सॉन्ग ने फैंस का दिल खूब जीता था. अब सचिन ने भी इस अंदाज में इरफान को विश कर फैंस का दिल लुट लिया है.

इरफान पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में 1105 रन और 100 विकेट चटकाए हैं. वहीं वनडे फॉर्मेट में उनके नाम 120 मैचों में 1544 रन और 173 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा इरफान 24 टी20 मैचों में 172 रन और 28 विकेट ले चुके हैं. पठान ने अपने करियर में सभी फॉर्मेटों को मिलकर 1 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023 में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे हैं हिटमैन, इंग्लैंड के खिलाफ भी बनाएंगे दो नए कीर्तिमान
Last Updated : Oct 27, 2023, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details