नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान अपना 39वां जन्मदिन आज मना रहे हैं. इरफान पठान को आज-कल मैदान पर कमेंट्री करते हुए आप देख पाते हैं. इरफान ने भारत के लिए गेंद और बल्ले से कई अहम मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. उनके इस जन्मदिन पर भारत के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें एक अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. जो सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
सचिन तेंदुलकर ने इरफान पठान को जन्मदिन के मौके पर अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट कर बधाई दी है. सचिन ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो इरफ़ान. मजे करो और झूमते रहो क्योंकि झूमें जो 'पठान'महफ़िल ही लुट जाए'. सचिन के पोस्ट करने के बाद से उनका ये बधाई संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.