सिडनी: इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में भाग्य ने साथ दिया जो कैमरन ग्रीन की गेंद स्टंप पर लगने के बावजूद वह आउट नहीं हुए लेकिन इस घटना ने महान क्रिकेटर शेन वॉर्न और सचिन तेंदुलकर को ‘संभावित नये नियम शुरू करने’ पर चर्चा करने के लिये बाध्य कर दिया.
यह घटना शुक्रवार को चौथे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन घटी जब ऑस्ट्रेलियाई आल राउंडर ग्रीन की कोण लेती गेंद स्टोक्स के ऑफ स्टंप से टकरा गयी. इससे गिल्लियां हिलीं, पर गिरी नहीं और जस की तस बनी रहीं.
मैदानी अंपायर ने रैफरल के लिये पूछा क्योंकि गिल्लियां अपने स्थान से नहीं हटीं थी और स्टंप पर गेंद लगने के बावजूद स्टोक्स को 'नॉट आउट' करार दिया गया. उन्होंने 66 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.
तेंदुलकर ने इस पर वॉर्न को टैग करते हुए ट्वीट किया, "क्या इसके लिये 'हिटिंग द स्टंप्स' का एक नियम शुरू कर देना चाहिए जिसमें गेंद स्टंप को हिट करे लेकिन गिल्लियां नहीं गिरें? आपको क्या लगता है? गेंदबाजों के लिये निष्पक्ष होना चाहिए."