मुंबई: भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सैयद सबा करीम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाने के फैसले से हैरान हैं.
BCCI ने हाल ही में प्रोटियाज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें केएल राहुल को 18 सदस्यीय टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया, क्योंकि नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण अनुपलब्ध थे. राहुल, जो वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं, रोहित की अनुपस्थिति में वनडे टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है.
भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में शुरुआती टेस्ट में 113 रनों से बड़ी जीत के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
ये भी पढ़ें- भारत की इस हार को लेकर PAK कप्तान बाबर ने उगला जहर