नई दिल्ली:भारत के पूर्व विकेटकीपर और राष्ट्रीय चयनकर्ता सबा करीम ने गुरुवार को कहा, आईसीसी ट्रॉफी न जीतने के कारण विराट कोहली को भारत के वनडे टीम के कप्तान के पद से हटा दिया गया. टी-20 कप्तानी से हटने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए कोहली ने भारत में साल 2023 विश्व कप तक वनडे टीम का नेतृत्व जारी रखने की इच्छा व्यक्त की थी. हालांकि, चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने घोषणा की है कि स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भारत की एकदिवसीय और टी-20 टीमों का नेतृत्व करेंगे.
सबा करीम ने खेल नीति नामक एक शो में कहा, यह कहना सही है कि कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया है. उनको टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ते समय ही घोषणा करना चाहिए था कि वह वनडे टीम के भी कप्तान नहीं रहना चाहते. लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसका मतलब है कि वह वनडे टीम के कप्तान बने रहना चाहते थे. लेकिन, आईसीसी ट्रॉफी न जीतने के कारण कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया.
यह भी पढ़ें:'2017 के विश्व कप ने भारत में महिला क्रिकेट को काफी हद तक बदल दिया'