नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के प्रतिभा खोज प्रमुख सबा करीम ने बुधवार को कहा, 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होने वाली आईपीएल मेगा नीलामी में प्लेइंग इलेवन की संरचना पर पूरी तरह से स्पष्टता के साथ जाना अनिवार्य है.
आगामी मेगा नीलामी के बारे में अपनी बात साझा करते हुए पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा, हमें पहले मूल तत्व के संदर्भ में एक रणनीति बनाने की आवश्यकता है, जो एक सफल टीम बनने के लिए आवश्यक है. लेकिन, इससे पहले अपनी प्लेइंग इलेवन की रचना को समझना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. जेएसडब्ल्यू और जीएमआर के सह-स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए तैयार हैं. उन्होंने ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्टजे में चार खिलाड़ियों को बरकरार रखा है और सबा करीम ने कहा कि वे हमारी टीम का आधार बनाएंगे.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: ऑक्शन से पहले बड़ा एलान, इस नाम से जानी जाएगी अहमदाबाद की टीम
सबा करीम ने कहा, चार रिटेन किए गए खिलाड़ी हमारी टीम का आधार बनाएंगे और इसके अलावा, हमें कुछ और मैच-विजेताओं को देखने की जरूरत है, जो खाली स्लॉट को भर सकते हैं और फिर कुल मिलाकर हमारे पास एक मजबूत टीम हो सकती है. आईपीएल 2022 के लिए टीम के पुनर्निर्माण के अपने दृष्टिकोण पर करीम ने कहा, मुझे लगता है कि हमें बेहद स्पष्ट होने की जरूरत है. उस मुख्य कारक को शामिल करने से न केवल दिल्ली की टीम को बल्कि अन्य टीमों को भी मदद मिलेगी, क्योंकि आपको ग्यारह में सात घरेलू खिलाड़ी चाहिए.