दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND VS SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फॉर्म में दिख रहे बुमराह, चोटिल होने के बाद मैदान में लौंटे - India vs south africa

BCCI ने ट्वीट किया, "पहली पारी में गेंदबाजी करते समय जसप्रीत बुमराह के दाहिने टखने में मोच आ गई. मेडिकल टीम इस समय उनकी निगरानी कर रही है. श्रेयस अय्यर उनके विकल्प के तौर पर मैदान पर हैं."

SA vs Ind: Bumrah suffers right ankle sprain, medical team monitoring pacer
SA vs Ind: Bumrah suffers right ankle sprain, medical team monitoring pacer

By

Published : Dec 28, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 7:30 PM IST

सेंचुरियन [दक्षिण अफ्रीका]: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में चल रहे पहले टेस्ट की दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में गेंदबाजी करते समय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दाहिने टखने में मोच आ गई है.

बुमराह मैदान से ग्राउंड चले गए हैं और उनकी जगह श्रेयस अय्यर एक विकल्प के रूप में मैदान में एंटर किया था लेकिन चायकाल के बाद बुमराह की हालात में सुधार दिख रहा है वहीं वो मैदान पर वापस आ चुके हैं. अब वो गेंदबाजी करेंगे कि नहीं ये देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें- India vs SA, Boxing Day 3: लंच तक भारत के बुमराह ने कप्तान एल्गर को पहुंचाया पवेलियन, द.अफ्रीका 21/1

BCCI ने ट्वीट किया, "पहली पारी में गेंदबाजी करते समय जसप्रीत बुमराह के दाहिने टखने में मोच आ गई. मेडिकल टीम इस समय उनकी निगरानी कर रही है. श्रेयस अय्यर उनके विकल्प के तौर पर मैदान पर हैं."

दक्षिण अफ्रीका की पारी के 11वें ओवर में बुमराह का फॉलोथ्रू टखना मुढ़ गया और वो मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे.

लुंगी एनगिडी के छह विकेट लेने के बाद भारत पहली पारी में 327 रन पर आउट हो गया. केएल राहुल ने इस दौरान सबसे ज्यादा 123 रन की पारी खेली.

Last Updated : Dec 28, 2021, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details