सेंचुरियन:भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड ने शनिवार को कहा कि टीम के सदस्य सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने को लेकर बहुत स्पष्ट हैं. लेकिन द्रविड ने प्लेइंग इलेवन का खुलासा करने से इनकार करते हुए कहा कि मैच की सुबह दुनिया को इसके बारे में पता चल जाएगा. भारत रविवार से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत सेंचुरियन से कर रहा है.
द्रविड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि हम पूरी तरह स्पष्ट है कि किस तरह की टीम (प्लेइंग इलेवन) बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में खेलने वाली है. एक बल्लेबाज के नजरिए से मैं इसे उसी तरह देखना चाहता हूं कि विपक्ष का गेंदबाजी आक्रमण क्या होगा, टीम क्या होगी या फिर वह कैसे खेलेंगे. इसलिए मैं टीम का खुलासा करके विरोधी टीम को सूचित नहीं करना चाहता. इस बारे में सुबह सबको पता चल जाएगा."