सूरत: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के एलिमिनेटर में तीखी बहस हुई, जिसके बाद से ही ये पूरा मामला तूल पकड़ने लगा है. ये पूरी घटना इंडिया कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स मैच के दौरान लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में बुधवार को हुई. इस घटना के बाद श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है. उन्होंने गंभीर पर उन्हें फिक्सर बोलने के इल्जाम लगाए हैं.
श्रीसंत ने मैच के बाद कहा कि, 'मिस्टर फाइटर के साथ जो कुछ हुआ, उस पर मैं बस कुछ स्पष्ट करना चाहता था. जो हमेशा अपने सभी सहयोगियों के साथ बिना किसी कारण के लड़ते हैं. वह अपने सीनियर खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करते, जिनमें वीरू भाई और कई लोग शामिल हैं. यहां भी बिल्कुल वैसा ही हुआ. बिना किसी कारण के वह मुझे बोलते रहे, जो बहुत ही गलत बात है और ऐसा कुछ जो मिस्टर गौतम गंभीर को नहीं कहना चाहिए था. मैं बस आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि मेरी कोई गलती नहीं है. ये देर-सबेर आपको पता चल जाएगा कि गौती ने क्या किया है'.