नई दिल्ली : भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में उंगली में फ्रेक्चर हो गया था. इकोनोमिक टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक गायकवाड तीसरे टेस्ट मैच से पहले ठीक होकर इंग्लैंड के खिलाफ स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि ऋतुराज की देखरेख राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हो रही है और, उनके एक हफ्ते या 10 दिन में ठीक होने की संभावना है. ऋतुराज ने अब तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. इंग्लैंड के खिलाफ अगर वह तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करते हैं तो अभिमन्यू ईश्वरन को पहले दो मैचों के लिए बैकअप ओपनर के रूप में रखा जा सकता है. जबकि यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के ओपन कर सकते है.