दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऋतुराज गायकवाड की चोट पर आई अपडेट, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिल सकती है जगह - ऋतुराज गायकवाड

सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड जल्द ही टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. गायकवाड अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे लेकिन उनके चोट लग गई थी. इकोनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गायकवाड जल्दी ही ठीक होकर इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शामिल हो सकते है. पढ़ें पूरी खबर....

Ruturaj Gaikwad
ऋतुराज गायकवाड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 3:08 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 3:22 PM IST

नई दिल्ली : भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में उंगली में फ्रेक्चर हो गया था. इकोनोमिक टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक गायकवाड तीसरे टेस्ट मैच से पहले ठीक होकर इंग्लैंड के खिलाफ स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि ऋतुराज की देखरेख राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हो रही है और, उनके एक हफ्ते या 10 दिन में ठीक होने की संभावना है. ऋतुराज ने अब तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. इंग्लैंड के खिलाफ अगर वह तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करते हैं तो अभिमन्यू ईश्वरन को पहले दो मैचों के लिए बैकअप ओपनर के रूप में रखा जा सकता है. जबकि यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के ओपन कर सकते है.

गायकवाड ने ज्यादा अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने सिर्फ 6 अंतराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं और 115 रन बनाए हैं. जिसमें उनका 71 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. टी20 में उनके नाम 19 मैचों में 500 रन हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 28 मैचों की 47 पारियों में 1941 रन बनाए हैं. जिसमें 6 शतक और 9 अर्धशतक हैं.

अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी गायकवाड कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. पहले दो वनडे मैच में गायकवाड ने 4 और 5 रन बनाए थे. उसके बाद दूसरे मैच में उनके चोट लग गई थी. जिस वजह से वह तीसरा वनडे मैच नहीं खेल पाए थे.

यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी को मिला अर्जुन अवार्ड, साथ ही दो खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न
Last Updated : Jan 9, 2024, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details