विराट कोहली को पछाड़कर रुतुराज गायकवाड़ बन सकते हैं नंबर 1 भारतीय बल्लेबाज, बस करना होगा इतना सा काम - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे हैं. अब उनके पास बेंगलुरु में होने वाले अंतिम मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ नंबर 1 बनने का मौका होगा.
हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सारीज का अंतिम मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के पास स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. इस मैच में 19 रन बनाते ही गायकवाड़ विराट को पीछे छोड़कर नंबर 1 भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
गायकवाड़ तोड़ सकते हैं विराट का रिकॉर्ड रुतुराज गायकवाड़ भारत की ओर से 5 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 19 रन बनाने होंगे. ऐसा करते ही वो भारत की ओर से 5 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बन जाएंगे.
गायकवाड़ अब तक 4 मैचों की 4 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 213 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 166.41 का रहा है. वो पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे. दूसरे मैच में 58 रन बनाए. उन्होंने तीसरे मैच में 123 बनाए और चौथे मैच में 32 रन बनाए.
पहले भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका
विराट कोहली 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्होंने भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 2020-2021 में खेली गई 5 मैचों की टी20 सारीज में 5 पारियों में 231 रन बनाए हैं. तो वहीं केएल राहुल साल 2019-2020 में खेली गई भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में 224 रन बना चुके हैं. अब 19 रन बनाकर रुतुराज गायकवाड़ इन दोनों से आगे निकलते हुए पहला स्थान हासिल कर सकते हैं.