क्राइस्टचर्च:न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच रविवार से हेगले ओवल में खेला जाएगा. इस पर बांग्लादेश के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो ने शनिवार को कहा है कि उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी.
उन्होंने कहा, बे ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियन पर आठ विकेट की जीत के बाद बांग्लादेश दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है, जिसने क्रिकेट जगत को चौंका कर रख दिया था. डोमिंगो ने कहा, हम सीरीज जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. क्योंकि बांग्लादेश की किसी टीम ने पहले ऐसा कभी नहीं किया है. ऐसा करने के लिए बांग्लादेश की युवा टीम पूरी तरह से उत्साहित है.