नई दिल्ली :रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला आईपीएल 2023 के सबसे पहले ऑक्शन की शुरुआत की. क्रिकेट की स्टार प्लेयर्स स्मृति मंधाना के लिए आरसीबी ने बड़ी बोली लगाई. इसके बाद आरसीबी ने स्मृति को 3.40 करोड़ रुपये खर्च करके उन्हें आखिरकार अपनी टीम में शामिल कर लिया. स्मृति मंधाना ही महिला IPL ऑक्शन की सबसे महंगे बजट वाली खिलाड़ी बन गईं. इसके अलावा RCB ने और भी कई महंगे स्टार प्लेयर्स को अपनी टीम में जगह दी है. इस ऑक्शन के लिए सभी टीम के पास कुल 12 करोड़ रुपयों का बजट था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जिसमें 11.09 करोड़ रुपये खर्च करके कुल 18 खिलाड़ियों को खरीद लिया, जिसमें 12 भारतीय और 6 विदेशी प्लेयर्स हैं. आरसीबी ने अपने पर्स में 10 लाख रुपये बचा लिए.
RCB के स्टार खिलाड़ी
आरसीबी ने बल्लेबाज ग्रुप में स्मृति मंधाना के साथ दिशा कसट को शामिल किया हैं, दिशा को RCB ने 10 लाख रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है. विकेटकीपर ऋचा घोष को 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा हैं. इसके अलावा आरसीबी ने 10 लाख रुपये देकर इंदिरा रॉय को एक एक्सट्रा विकेटकीपर के रूप में टीम में जगह दी है. वहीं, गेंदबाजी ग्रुप में आरसीबी ने 5 स्टार बॉलर्स को टीम में शामिल किया हैं, जिसमें रेणुका सिंह सबसे महंगी खिलाड़ी को 1.50 करोड़ रुपयों में खरीदा है. इसके अलावा प्रीति बोस को 30 लाख, कोमल जैनजद को 25 लाख और सहाना पावर को 10 लाख रुपये देकर खरीदा है. RCB की इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मेगन सुचित भी शामिल हैं, इन्हें 40 लाख रुपयों में खरीदा गया है.