दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RCB New Jersey : 16वें सीजन में इस जर्सी में नजर आएंगे आरसीबी के खिलाड़ी - IPL 2023 RCB New Jersey

IPL 2023 RCB New Jersey : आईपीएल के 16वें सीजन में आरसीबी के खिलाड़ी इस नई जर्सी में नजर आने वाले हैं. आरसीबी के विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स टीम की नई जर्सी को हाथ में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

RCB New Jersey
आरसीबी नई जर्सी विराट कोहली

By

Published : Mar 27, 2023, 5:29 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. इसके चलते सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों में जुट हुई हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इस IPL 2023 में अब नई जर्सी में नजर आने वाली है. इसके चलते आरसीबी के लिए विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल की मौदूजगी में टीम की नई जर्सी लॉन्च की गई है. आरसीबी की इस नई जर्सी के साथ सभी खिलाड़ियों का नया लुक देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस सीजन में आरबीसी अपने पूरे बदलाव के साथ और पहली ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

आईपीएल से पहले ही सभी फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी अपनी टीम से जुड़ गए हैं और कुछ जुड़ रहे हैं. इस बार आरसीबी अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में जुट गई है. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने नई जर्सी लॉन्च की है. आरसीबी ने आईपीएल में अपने पहले खिताब के लिए लड़ेगी. वहीं, आरसीबी की नई जर्सी को देखकर फैंस काफी अट्रैक्ट हो रहे हैं. अब विराट कोहली के फैंस बेसब्री से आईपीएल का इंतजार कर रहे हैं. क्योकिं लोग अपने पसंदीदा स्टार बल्लेबाज को इस नई जर्सी शानदार प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं. लोगों ने विराट कोहली से बहुत उम्मीद लगा रखी हैं. आरसीबी के दो बड़े क्रिकेटर्स एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल भी जुड़ चुके हैं. IPL का 16वां सीजन टीम अब नए कप्तान के साथ खेलेगी.

RCB को ट्रॉफी का है इंतजार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में दिग्गज क्रिकेटर्स मौजूद हैं. लेकिन इसके बाद भी आरसीबी अभी तक IPL का खिताब नहीं जीत सकी है. आरसीबी अपने पहली आईपीएल ट्रॉफी को हासिल करने के लिए अपना पूरा जोर आजमाएगी. वहीं, विराट कोहली ने आरसीबी की बहुत लंबे समय तक कप्तानी संभाली है. लेकिन इस बार आरसीबी अपने नए कप्तान साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में खेलती हुई दिखाई देगी.

पढ़ें-Jasprit Bumrah WPL : पीठ की सर्जरी के बाद पहली बार स्टेडियम में दिखी बुमराह झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details