मुंबई:आईपीएल 2022 के 18वें मैच में मुंबई का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. इस मैच में मुंबई इस सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. RCB ने अपने आखिरी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं MI को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
पुणे के विकेट पर गेंदबाजों के पास ज्यादा कुछ करने को नहीं होता है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए ये एक अच्छा विकेट है. ऐसे में गेंदबाजों के शुरुआत में ही जल्दी से विकेट लेने का मौका होगा. मैच आगे बढ़ने के साथ ही नमी भी बढ़ जाएगी. ऐसे में गेंदबाजों का गेंद को सूखा रखना मुश्किल होगा, जिस वजह से टॉस जीतकर कोई भी टीम गेंदबाज़ी करना पसंद करेगी.