दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RCB Rajat Patidar : आईपीएल शुरू होने से पहले आरसीबी को झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी नहीं खेलेंगे!

RCB Rajat Patidar In IPL 2023 : आरसीबी के रजत पाटीदार आईपीएल 2023 के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार, रजत को एड़ी में चोट लगी हुई है, जिसे ठीक होने में अभी समय लगेगा. वहीं, जोश हेजलवुड के आईपीएल में खेलने को लेकर संदेह है.

Rajat Patidar
रजत पाटीदार

By

Published : Mar 26, 2023, 10:53 AM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को एक बड़ा झटका लग गया है. आरसीबी के स्टार राइट हैंड के बैट्समैन रजन पाटीदार टीम से बाहर हो सकते हैं. रजत पाटीदार ने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया था. रजत की एड़ी में चोट लगने के कारण ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे इस लीग के पहले हाफ में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. अभी रजत को अपनी चोट से उभरने में और समय लगेगा. इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ ही दिन रह गए हैं और आरसीबी के लिए इस खबर ने और टेंशन बढ़ा दी है.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, रजत पाटीदार फिलहाल बेंगलुरु के एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं. उन्हें अगले तीन हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी गई है. एक एमआरआई स्कैन टूर्नामेंट के दूसरे भाग में उनकी भागीदारी तय करेगा. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि शिविर में शामिल होने से पहले उन्हें चोट लग गई थी और रॉयल चैलेंजर्स के साथ जुड़ने से पहले उन्हें एनसीए की मंजूरी की जरूरत होगी. अब विराट कोहली टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे.

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं या फिर डु प्लेसिस के साथ ओपनिंग करेंगे. अब भारत के पूर्व कप्तान कोहली सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं, रजत पाटीदार को पिछले साल 2022 की मेगा नीलामी में नहीं चुना गया था, लेकिन विकेटकीपर लवनिथ सिसोदिया के चोटिल होने के बाद सीजन के बीच में एक प्रतिस्थापन के रूप में आया था. उन्होंने डु प्लेसिस और कोहली के बाद आरसीबी के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में आईपीएल 2022 को समाप्त किया. रजत ने 152.75 की स्ट्राइक रेट से सात पारियों में 333 रन बनाए.

पाटीदार के अलावा जोश हेजलवुड की भागीदारी पर भी संदेह जताया जा रहा है, जो वर्तमान में अकिलीज टेंडोनाइटिस से उबर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने पहले दो टेस्ट न खेल पाने के बाद फरवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही घर से उड़ान भरी थी. हेजलवुड की फिटनेस पर कड़ी नजर रखी जा रही है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और 28 मई को आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद एशेज सीरीज खेलनी है.

(आईएएनएस)

पढ़ें-WPL 2023 Final : आज है खिताबी मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details