आईपीएल 2024 ऑक्शन! आरसीबी और पंजाब का क्या है प्लान? किन खिलाड़ियों पर करेंगी पैसों की बरसात
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीमें इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन के लिए पूरी से तैयार हैं. आरसीबी किन खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है और पंजाब किंग्स अपने टीम के किस क्षेत्र को मजूबत करना चाहेगी हम आपको इस बारे में बातने वाले हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल ऑक्शन 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीमों ने अपना रोड़मैप तैयार कर लिया है. आरसीबी ने इस ऑक्शन से पहले कुल 11 खिलाड़ियों की रिलीज कर दिया था. तो वहीं पंजाब की टीम ने भी 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. अब ये दोनों ही टीमें 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले आईपीएल ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर दाव लगा सकती हैं.
आरसीबी मध्यक्रम और तेज गेंदबाजी को करेगी मजबूत इस ऑक्शन से पहले आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबाट ने कहा है कि हम अपने मध्यक्रम को मजबूत करना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने तेज गेंदबाजी लाइनअप में किसी विदेशी तेज गेंदबाज को शमिल करने की बात भी कही है. हम तेज गति के साथ-साथ गेंद पर संतुलन रखने वाले गेंदबाज को सर्च करेंगे. आरसीबी के पास पर्स में 23.25 करोड़ रूपए हैं. उसे खाली 6 स्लॉट में से 3 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों से भरने हैं.
ऐसे में साफ हैं कि आरसीबी मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए बल्लेबाज की तलाश में होगी. जिसमें डेरिल मिशेल, ट्रेविस हेड और रचिन रविंद्र जैसे बल्लेबाजों पर आरसीबी बड़ी बोली लगा सकती है. तेज गेंदबाजों के विकल्पों की बात करें तो आरसीबी मिचेल स्टार्क के पास जा सकती है. उनका प्रदर्शन भारतीय पिचों पर आईसीसी विश्व कप 2023 में शानदार रहा था. वो तेज गति के साथ-साथ टीम को अनुभव भी प्रदर्शन करेंगे. वो आरसीबी के लिए आईपीएल में पहले भी खेल चुके हैं.
पंजाब बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी को भी करेगी मजबूत
पंजाब किंग्स की टीम को इस ऑक्शन में अपनी बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को ही मजबूत करना होगा. इसके अलावा पंजाब ऑलराउंडर्स की तलाश में होगी. टीम को एक अच्छे स्पिनर की जरूरत हैं. इस टीम के पास कुल 8 खाली स्लॉट बकी है, जिसमें से 2 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हैं. ऐसे में पंजाब की टीम में 6 भारतीय खिलाड़ी एंट्री मार सकते हैं. इस टीम के पास पर्स में कुल 29.10 करोड़ रुपए बचे हैं.
पंबाज स्पिन और बल्लेबाजी की कमी पूरा करने के लिए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र पर विचार कर सकती है. रचिन गेंद से भी भारतीय पिचों पर विकेट हासिल कर सकते हैं तो वहीं बल्ले से भी रन उगल सकते हैं. पंजाब शार्दुल ठाकुर पर भी दांव लगा सकती है. शार्दुल बल्ले और गेंद दोनों से हल्ला मचा सकते हैं. पंजाब की निगाहें वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर पर होगी और इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद पर भी रहेंगी.