दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रॉस टेलर ने आखिरी पारी में 14 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज टेलर करियर का आखिरी मुकाबला होगी, यह पहले ही टेलर ने घोषणा कर दी थी. सीरीज के तीसरे मैच में जब टेलर मैदान पर टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ नेशनल एंथम के लिए खड़े थे, तब वह भावुक नजर आए.

Ross Taylor Retirement  Ross Taylor  New Zealand Vs Netherlands  Martin Guptill  Will Young  NZ vs NED  रॉस टेलर  खेल समाचार  रॉस टेलर कौन हैं
Ross Taylor Retirement

By

Published : Apr 4, 2022, 3:21 PM IST

हैमिल्टन:रॉस टेलर ने नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सोमवार को न्यूजीलैंड की तरफ से अपना आखिरी मैच खेला, जिसमें उन्होंने 14 रन बनाए तथा दर्शकों ने खड़े होकर इस दिग्गज का अभिवादन किया.

टेलर का यह न्यूजीलैंड के लिए 450वां और आखिरी मैच था, जिससे उनके 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का भी अंत हो गया. इस 38 वर्षीय बल्लेबाज ने इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. लेकिन वह अपने घरेलू मैदान सेडन पार्क पर अंतिम मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते थे. राष्ट्रगान के दौरान टेलर के बच्चे मैकेंजी, जोंटी और एडिलेड उनके साथ खड़े थे. जब वह मैदान पर उतरे और वापस लौटे तो नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने उनके दोनों तरफ खड़े होकर उन्हें सम्मान दिया.

टेलर ने साल 2006 में न्यूजीलैंड के लिए अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. इसके अगले साल उन्होंने अपना पहला टेस्ट खेला. उन्होंने 112 टेस्ट मैचों में 19 शतकों की मदद से 7,683 रन बनाए. टेलर ने 236 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8,593 रन और 102 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,909 रन बनाए. टेलर दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीनों प्रारूप में 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

यह भी पढ़ें:IPL 2022, 12th Match: मुंबई में आज 'नवाबों' की जंग, शाम साढ़े 7 बजे से

उन्हें अपने आखिरी मैच में क्रीज पर उतरने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. मार्टिन गुप्टिल और विल यंग के बीच दूसरे विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी के कारण वह 39वें ओवर में क्रीज पर उतर पाए. उनके मैदान पर आते ही दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया, जब वह 14 रन बनाकर आउट होने के बाद वापस पवेलियन लौट रहे थे तो उनके चेहरे पर फीकी मुस्कान थी.

यह भी पढ़ें:आईपीएल 2022 : पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से हराया, चाहर ने झटके 3 विकेट

वह नीदरलैंड के खिलाड़ियों के बीच से निकलकर मैदान से बाहर गए. इस बीच दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. टेलर ने बाद रेडियो न्यूजीलैंड से कहा, मैं हमेशा परिस्थितियों के अनुसार और चेहरे पर मुस्कान लेकर खेला. मैंने पूरे गर्व और सम्मान के साथ अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. मैं शुरू से देश के लिए खेलना चाहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details