नई दिल्ली:रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम के कप्तान रोहित मैदान पर ही रोते हुए नजर आए. उनकी आंखों से आंसू छलकते हुए पूरे देश ने देखे. रोहित शर्मा ने विश्व कप में एक शानदार कप्तान का रोल निभाया है. उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार 10 में से 10 मैच जीते. इन मैचों में उनकी शानदार कप्तानी के चलते कई बड़ी टीमें उनके सामने घुटने टेक गईं.
रोहित शर्मा का दमदार प्रदर्शन
रोहित ने बतौर बल्लेबाज भी इस विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने 31 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 151.61 की तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ 47 रनों की पारी खेली. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के पांचवे बॉलिंग ऑप्शन ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर रोहित ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट हुए. इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 597 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 54.27 और स्ट्राइक रेट 125.94 का रहा.
रोहित के समर्थन में उतर पूर्व क्रिकेटर्स
रोहित के इस दमदार प्रदर्शन के बाद फैंस ट्रॉफी ना जीत पाने के लिए भी रोहित को दोषी नहीं ठहरा रहे हैं बल्कि वो अपने कप्तान के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े हैं. सोशल मीडिया पर कुछ पूर्व क्रिकेटर्स के साथ-साथ फैंस भी रोहित के समर्थन में उतर आएं हैं और उनका हौसला बढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट कर रहे हैं.
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा के लिए लिखा, 'तलवार के दम पर जीते थे. तलवार से मारा गया. ट्रैविस हेड ने क्या कैच पकड़ा. हमारे कप्तान ने क्या शानदार टोन सेट किया. आकाश इस दौरान रोहित का हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.