नई दिल्ली :वेस्टइंडीज के दौरे से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी फैमिली के साथ पेरिस में छुट्टियां मना रहे हैं. यहां रोहित अपनी वाइफ रितिका सजदेह और बेटी समाइरा संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. रोहित शर्मा का मस्ती भरे अंदाज में एक वीडियो इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इसमें रोहित अपनी नन्हीं परी के साथ हॉलीडे एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहें हैं. इसके साथ ही समाइरा की क्यूटनैस लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रही है. वीडियो में रितिका भी कूल लुक में नजर आ रही हैं.
Rohit Sharma Viral Video : पेरिस में फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे रोहित, ऐसे कराई समाइरा को विदेश की सैर - रोहित शर्मा वायरल वीडियो
Rohit Sharma With his Daughter Samaira : भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे से पहले कप्तान रोहित शर्मा अपनी फैमिली संग हॉलीडे एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें रोहित अपनी बेटी समाइरा के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
![Rohit Sharma Viral Video : पेरिस में फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे रोहित, ऐसे कराई समाइरा को विदेश की सैर Rohit Sharma with his daughter Samaira](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-06-2023/1200-675-18816444-thumbnail-16x9-img.jpg)
बेटी के साथ चिल करते दिखे हिटमैन
रोहित शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया में यह वीडियो छाया हुआ है. यह वीडियो रोहित के पेरिस में हॉलीडे डेस्टिनेशन का है. इससे पहले भी रोहित शर्मा अपनी और फैमिली संग कई फोटो शेयर कर चुके हैं. WTC चैंपियनशिप 2023 फाइनल के खत्म होने के बाद रोहित परिवार के साथ छुट्टियां मनाने चले गए थे. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रोहित अपनी बेटी समाइरा को कंधे पर बैठाकर पेरिस में किसी मेले की सैर करा रहे हैं. वहीं, समाइरा भी पापा रोहित के कंधे पर बैठकर काफी खुश नजर आ रही हैं. अपनी लाडली के साथ चिल करते हुए रोहित शर्मा मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक करीब 7 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. फैंस इस वीडियो पर लगातार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.