कोलंबो :रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें एशिया कप के खिताब को अपने नाम करना चाहेंगी. रोहित शर्मा मैच के शुरू होते ही अपने नाम एक उपलब्धि हासिल कर लेंगे. और अगर मैच में अच्छा करते हैं तो और कई उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. दरअसल एशिया कप का फाइनल मैच रोहित शर्मा 250वां एकदिवसीय मुकाबला होगा. और वह 250 वनडे खेलने वाले नौंवे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. फैंस को उम्मीद है कि कप्तान रोहित शर्मा अपने 250वें मुकाबले में बड़ी पारी खेलेंगे.
ये कीर्तिमान कर सकते हैं अपने नाम
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में 1000 रन पूरे करने से मात्र 61 रन दूर हैं, आज श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में अगर रोहित शर्मा का बल्ला चलता है और वो 61 रन बना लेते हैं तो रोहित शर्मा तीन नई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. पहला, ये कि वो एशिया कप में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. दूसरा, भारत की और से एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित अभी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मात्र 33 रन पीछे हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम एशिया कप में सबसे ज्यादा 971 रन हैं, वहीं रोहित शर्मा के नाम 27 मैचों में 939 रन दर्ज हैं. तीसरा, अगर रोहित शर्मा इस मैच में अर्धशतक बना लेते हैं तो वो एशिया कप में सबसे अधिक अर्धशतक अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.