दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup Final में उतरते ही रोहित शर्मा के साथ जुड़ जाएगी बड़ी उपलब्धि, बल्ला चला तो बनेंगे कई कीर्तिमान - Rohit will play his 250th match

रोहित शर्मा जब रविवार को होने वाले एशिया कप का फाइनल मैच खेलने उतरेंगे तो एक उपलब्धि उनके साथ जुड जाएगी. इस मैच में भारतीय कप्तान के पास और कईं उपलब्धियां हासिल करने का मौका होगा. जानिए क्या हैं उपलब्धियां

Rohit will play his 250th match
हिटमैन रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 3:11 PM IST

कोलंबो :रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें एशिया कप के खिताब को अपने नाम करना चाहेंगी. रोहित शर्मा मैच के शुरू होते ही अपने नाम एक उपलब्धि हासिल कर लेंगे. और अगर मैच में अच्छा करते हैं तो और कई उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. दरअसल एशिया कप का फाइनल मैच रोहित शर्मा 250वां एकदिवसीय मुकाबला होगा. और वह 250 वनडे खेलने वाले नौंवे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. फैंस को उम्मीद है कि कप्तान रोहित शर्मा अपने 250वें मुकाबले में बड़ी पारी खेलेंगे.

ये कीर्तिमान कर सकते हैं अपने नाम
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में 1000 रन पूरे करने से मात्र 61 रन दूर हैं, आज श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में अगर रोहित शर्मा का बल्ला चलता है और वो 61 रन बना लेते हैं तो रोहित शर्मा तीन नई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. पहला, ये कि वो एशिया कप में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. दूसरा, भारत की और से एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित अभी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मात्र 33 रन पीछे हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम एशिया कप में सबसे ज्यादा 971 रन हैं, वहीं रोहित शर्मा के नाम 27 मैचों में 939 रन दर्ज हैं. तीसरा, अगर रोहित शर्मा इस मैच में अर्धशतक बना लेते हैं तो वो एशिया कप में सबसे अधिक अर्धशतक अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

250+ वनडे मैच खेलने वाले भारतीय
भारत की तरफ सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 463 वनडे मैच खेलें हैं. उनके बाद महेंद्र सिंह धौनी हैं, जिन्होंने 347 वनडे खेलें हैं. वहीं, राहुल द्रविड ने 340, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 334, सौरव गांगुली ने 308, युवराज सिंह ने 301, विराट कोहली ने 279 और अनिल कुंबले 269 वनडे मैच खेल चुके हैं. रोहित शर्मा एशिया कप के फाइनल मैच में 250 मैच खेलने वाले नौंवे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक ठोक चुके हैं 'हिटमैन'
रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 52 टेस्ट 249 वनडे और 148 टी 20 मैच खेलें हैं. रोहित शर्मा के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब 44 शतक हैं. रोहित शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट में 3 बार दोहरे शतक लगाए हैं. ऐसा करने वाले रोहित दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम है, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे. उनसे पहले वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विरेंद्र सहवाग के नाम था.

ये भी पढ़ें :IND vs SL Final Match Preview : मैच पूरा होगा या बारिश करेगी परेशान, जानें कौन करेगा खिताब अपने नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details