नई दिल्ली :टीम इंडिया के कप्तान और वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. वनडे में रिकॉर्ड 3 बार दोहरे शतक जड़ने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित को मौजूदा समय का सबसे सफल ओपनर बल्लेबाज कहना गलत नहीं होगा. साल 2013 से जब से उन्होंने नियमित रूप से ओपनिंग करनी शुरू की है, तब से ही वो वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके है. रोहित अब महान ओपनर बल्लेबाजों की सूचि में शामिल होने से मात्र 193 रन दूर हैं.
8000 रन बनाने वाले 10वें ओपनर बल्लेबाज बनेंगे रोहित
रोहित शर्मा वनडे में ओपनर बल्लेबाज के रूप में 8000 रन बनाने से मात्र 193 रन दूर हैं. रोहित ने वनडे की 156 पारियों में 55.76 के शानदार औसत से 7807 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 28 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अगर वो 193 रन बना लेते हैं तो वो वनडे में 8000 रन बनाने वाले दुनिया के 10वें ओपनर बल्लेबाज बन जाएंगे.
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 ओपनर बल्लेबाजों की बात करें तो भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (15310 रन) के साथ टॉप पर हैं. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (12740 रन) हैं और तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रीस गेल (10180 रन) है.