नई दिल्ली : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है. बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस नए स्क्वाड में वनडे और टी-20 में विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. हालांकि दोनों खिलाड़ी टेस्ट खेलते नजर आएंगे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक टी-20 मैचों के लिए रोहित शर्मा कप्तान होने वाले थे. लेकिन बीसीसीआई की घोषणा के बाद रोहित शर्मा टी-20 मैच नहीं खेलेंगे. अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैचों में सूर्यकुमार यादव ही कप्तान रहेंगे. वहीं वनडे मैचों के लिए के एल राहुल को कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों की कप्तानी करते नजर आएंगे.
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. संजू सैमसन और रजत पाटीदार को भी वनडे के लिए टीम के लिए चयनित किया जाएगा. रोहित शर्मा की अनुपस्थिती में के एल राहुल वनडे में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. वहीं मोहम्मद शमी का खेलना उनकी इंजरी पर निर्भर है. बीसीसीआई के अनुसार शमी अगर ठीक हो पाते हैं तो वह टेस्ट मैच खेलेंगे.
टेस्ट टीम के लिए जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं रविंद्र जडेजा को वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है. मोहम्मद सिराज वनडे और टेस्ट दोनों स्क्वाड का हिस्सा हैं.