WTC Final 2023 : अंगूठे की चोट को भूलकर अपने 50वें टेस्ट मैच को यादगार बनाएंगे रोहित शर्मा - आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
WTC Final 2023 खेलने के लिए आज ओवल के मैदान में टीम इंडिया उतरने जा रही है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अपने अंगूठे की चोट को भूल कर अपने 50वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने की कोशिश करने जा रहे हैं...
रोहित शर्मा
By
Published : Jun 7, 2023, 10:18 AM IST
ओवल :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 50वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. रोहित शर्मा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में यह उपलब्धि हासिल करेंगे. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच को जीतकर वह अपने 50वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे. ऐसे में आज कप्तान रोहित शर्मा अपने अंगूठे की चोट को भूल कर इस मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अब तक कुल 49 टेस्ट मैच खेले हैं. 49 मैचों की 83 पारियों में 3379 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा का बैटिंग औसत 45.66 रहा है. जबकि 49 टेस्ट मैचों में अब तक वह 9 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं.
टेस्ट मैचों में भी ओपनर के रूप में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. ओपनर के रूप में वह कुल 36 पारियां खेली हैं. ओपनर के रूप में उनका औसत 52.76 का रहा है, जबकि इस दौरान उन्होंने छह शतक और 4 अर्धशतक ओपनर के रूप में लगाए हैं. टेस्ट मैच में एक दोहरा शतक भी उनके नाम दर्ज है.
पैट कमिंस और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा
रोहित को कल अंगूठे में प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी, जिसके कारण वह दोबारा प्रैक्टिस के लिए नहीं उतरे थे. लेकिन आज के मैच के लिए वह बिल्कुल फिट बताए जा रहे हैं. वह आज का मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि इस चोट के बारे में बीसीसीआई ने अपनी ओर से कोई अपडेट नहीं दिया है.