नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मैच 27 सितंबर को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया शुरुआत के 2 वनडे मैच जीतकर इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है. अब राजकोट में सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर अपने नाम करने के इदारे से उतरेगी. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत 4 स्टार खिलाड़ियों की वापसी भी होने वाली है, जो ऑस्ट्रेलिया की चिंता और बढ़ाने वाली है.
रोहित समेत इन 4 खिलाड़ियों की होगी वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहली और इंदौर वनडे से कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांड्या और विराट कोहली को आराम दिया गया था. तो वहीं, जसप्रीत बुमराह को भी इंदौर वनडे से आराम मिला था. अब राजकोट की पिच पर ये सभी स्टार प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे. इनके साथ ही पहले 2 वनडे मैचों में धमाल मचाने वाले शुभमन गिल को तीसरे वनडे से आराम दिया गया है. गिल के अलावा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को तीसरे वनडे से आराम मिला है.
रोहित को मिलेगा नया ओपनिंग पार्टनर
शुभमन गिल के तीसरे वनडे मैच से बाहर होने के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा नए ओपनिंग पार्टनर के साथ नजर आने वाले हैं. रोहित के नए पार्टनर कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन होंगे. टीम इंडिया ने उन्हें वर्ल्ड कप के दल में बतौर तीसरे ओपनर और विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया है. भारतीय टीम के लिए जब रोहित शर्मा ओपनिंग करने नहीं आते हैं, तो ऐसे में ईशान किशन के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आते हैं. ऐसा ही एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हुआ था.
कैसी होगी राजकोट की पिच
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं है. यहां नई गेंद से तेज गेंदबाजों को थोड़ी-बहुत मदद मिल सकती है तो वहीं, पुरानी गेंद होने के बाद स्पिनर गेंद को टर्न करा सकते हैं. इस पिच पर पहली इनिंग्स का एवरेज स्कोर 310 से 320 तक है. तो वहीं, दूसरी इनिंग्स का एवरेज स्कोर 290 रन है.