कोलंबो :भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया. इस ट्रॉफी के साथ ही भारत ने एशिया कप के पांच साल के सूखे को भी खत्म किया. इससे पहले भारत ने 2018 में एशिया कप जीता था. इस जीत के साथ भारतीय टीम का विश्वकप के लिए भी खूब आत्मविश्वास बढ़ेगा. रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा कि ऐसी जीत से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है.
रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप जीतने का भी पूरा भरोसा है. ऐसा भरोसा उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के मजाकिया अंदाज में भी देखने को मिला. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उन्हें एशिया कप की जीत के पटाखों की आवाज आई तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही कहा, 'अरे विश्व कप जीतने के बाद फोड़ना ये सब...' उसके बाद फिर रोहित अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्यस्त हो गए.
रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बेबाक अंदाज और जवाब के लिए जाने जाते हैं. एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा के दौरान अजित अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि 2011 वर्ल्ड कप टीम की तरह इस बार युवराज और सुरेश रैना जैसे ऑलराउंडर नहीं हैं जो बैटिंग के साथ बोलिंग भी कर सके, तो रोहित ने उसका जवाब भी मजेदार अंदाज में दिया और कहा कि उम्मीद है कि शर्मा और कोहली भी कुछ ओवर फेकेंगे, हालांकि, ये बात उन्होंने हंसते हुए कहीं थी.