दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Rohit Sharma Viral Video : प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच प्रशंसकों से बोले रोहित, 'अरे विश्व कप जीतने के बाद फोड़ना पटाखे' - rohit sharma on icc world cup 2023

रोहित शर्मा के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हंसी मजाक के वीडियो काफी वायरल होते हैं. ऐसी कईं वीडियो सोशल मीड़िया पर मौजूद हैं जिसमें रोहित शर्मा अपने बेबाक हंसी मजाक वाले अंदाज में बोलते हुए देखे जा सकते हैं. रोहित का एशिया कप 2023 जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

rohit sharma press conference after asia cup final
रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 11:48 AM IST

Updated : Sep 18, 2023, 12:01 PM IST

कोलंबो :भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया. इस ट्रॉफी के साथ ही भारत ने एशिया कप के पांच साल के सूखे को भी खत्म किया. इससे पहले भारत ने 2018 में एशिया कप जीता था. इस जीत के साथ भारतीय टीम का विश्वकप के लिए भी खूब आत्मविश्वास बढ़ेगा. रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा कि ऐसी जीत से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है.

रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप जीतने का भी पूरा भरोसा है. ऐसा भरोसा उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के मजाकिया अंदाज में भी देखने को मिला. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उन्हें एशिया कप की जीत के पटाखों की आवाज आई तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही कहा, 'अरे विश्व कप जीतने के बाद फोड़ना ये सब...' उसके बाद फिर रोहित अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्यस्त हो गए.

रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बेबाक अंदाज और जवाब के लिए जाने जाते हैं. एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा के दौरान अजित अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि 2011 वर्ल्ड कप टीम की तरह इस बार युवराज और सुरेश रैना जैसे ऑलराउंडर नहीं हैं जो बैटिंग के साथ बोलिंग भी कर सके, तो रोहित ने उसका जवाब भी मजेदार अंदाज में दिया और कहा कि उम्मीद है कि शर्मा और कोहली भी कुछ ओवर फेकेंगे, हालांकि, ये बात उन्होंने हंसते हुए कहीं थी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस से अलग ऐसा ही एक नजारा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टॉस के दौरान देखने को मिला था. जब रोहित टॉस जीत कर भूल गए कि उनको पहले बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी. रोहित शर्मा ने अटककर कुछ सोच विचार कर गेंदबाजी का फैसला लिया. हालांकि, इस क्षण को देखकर पीछे खड़े अन्य भारतीय खिलाड़ी हंस रहे थे.

ये भी पढ़ें :

Mohammed Siraj ने दिखाया बड़ा दिल, मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद प्लेयर ऑफ द मैच प्राइज मनी ग्राउंड स्टाफ को समर्पित की

Shreyas-Axar Health Update : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं अक्षर, श्रेयस 99 फीसदी फिट

Last Updated : Sep 18, 2023, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details