दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान पर जीत के बाद रोहित ने की शिवम की तारीफ, कहा-'ऐसे ही पॉजिटिव खेलते रहो' - रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से तारीफ पाना हर नए खिलाड़ी का सपना होता है. शिवम दुबे को अब शानदार प्रदर्शन के बाद उनसे तारीफ सुनने का मौका मिला है, जिस पर उन्होंने खुल कर बात की है.

Shivam Dubey and Rohit Sharma
शिवम दुबे और रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 10:33 AM IST

Updated : Jan 12, 2024, 12:14 PM IST

नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को मोहाली में 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर 6 विकेट से शानदार जीत दिला दी. इस मैच में उन्होंने गेंद के साथ 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट हासिल किया तो वहीं बल्ले के साथ 40 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के के साथ नाबाद 60 रनों की पारी खेली.

अफगानिस्तान से जीत के लिए मिले 159 रनों का पीछा करते हुए शिवम दुबे ने ही टीम इंडिया के लिए विनिंग चौका लगाया. इस मैच के बाद बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दुबे का एक वीडियो शेयर किया है. जिस में वो अपने प्रदर्शन और कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

शिवम दुबे बताया मैच के बाद का हाल
शिवम दुबे ने कहा, 'काफी टाइम बाद मुझे टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला. ये वापसी मेरी लिए एक अच्छा मौका था. मैं मैच फिनिश करना चाह रहा था. मैं पहले बैटिंग के लिए गया था तो बैट भी नहीं पकड़ पा रहा था उसके बाद एक दो बॉल खेली तो बैटिंग में मजा आ रहा था. सब खुश थे और सभी ने मुझे बधाई दी और कहा कि अच्छी पारी थी. कप्तान कोच सभी हैप्पी थे. रोहित भाई ने मुझसे कहा कि ऐसे ही खेलते रहो, पॉजिटिव खेलो. हम जानते हैं तुम कहीं भी स्कोर कर सकते हो. तुम कहीं भी मैच जीत सकते हो. ये बहुत स्पेशल है कि टी20 मैं बॉलिंग करने आया और दूसरी ही गेंद पर मुझे विकेट मिला और रोहित भाई ने कैच किया. उन्होंने वीडियो के अंत में अपने परिवार और फैंस का धन्यवाद भी किया.

रोहित की जमकर की शिवम ने तारीफ
इसके अलावा उन्होंने मैच के बाद जियो सिनेमा पर सुरैश रैना और प्रज्ञान ओझा के साथ बात करते हुए भी कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बात की. शिवम ने कहा कि,' रोहित भाई ने कहा कि तुम टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में हो तुमको 2-3 ओवर करने हैं और बल्लेबाजी भी करनी है. इसके बाद देखेंगे तुम्हारी गेंदबाजी कैसी जाती है. मैं नेट्स में गेंदबाजी करता हूं मुझे मैच में गेंदबाजी करने मिली वो अच्छा है. मैं रणजी में भी गेंदबाजी करके आया हू. मैं जितना गेंद डालूंगा उतना बेहतर होता जाउंगा'.

ये भी पढ़ें :शून्य पर आउट होने के बावजूद रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड
Last Updated : Jan 12, 2024, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details