लखनऊ:भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि सभी प्रारूपों में भारत के कप्तान बनने का मतलब है कि उनके सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं. शनिवार को शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में नामित किया गया था. क्योंकि विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
रोहित ने कहा, तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी करना एक बहुत बड़ा सम्मान और एक शानदार एहसास है. मेरे पास अभी बहुत सारी चुनौतियां हैं. इस जिम्मेदारी से मैं बहुत खुश हूं. हमारे खिलाड़ियों का एक ठोस समूह है और मैदान पर उनका नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं.
यह भी पढ़ें:क्रिकेट के वो उभरते सितारे, जो पहन सकते हैं टीम इंडिया की 'कैप'
बताते चलें, श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा ने भविष्य के लीडर्स के बारे में भी बताया. साथ ही कहा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत आने वाले वक्त में काफी अहम भूमिका निभाने वाले हैं. उन्होंने कहा, मैं इस बारे में पूरी तरह क्लियर हूं कि लीडरशिप के रोल को कैसे आगे बढ़ाना है, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल राहुल आने वाले वक्त में काफी अहम रोल निभाने वाले हैं.