नई दिल्ली :भारतीय टीम अब एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला पर अपना ध्यान फोकस कर रही है. इसके लिए सारा दारोमदार रोहित और धवन के ऊपर आने वाला है. विश्व की सबसे बेहतरीन बाएं व दाएं हाथ की सलामी जोड़ियों में शुमार रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी को फ्री होकर आक्रामक क्रिकेट खेलना होगा और पावरप्ले का बेहतरीन इस्तेमाल करना होगा. तभी टीम इंडिया एकदिवसीय सीरीजों को जीतकर 2023 में होने वाले विश्वकप की और बेहतर तैयारी कर पाएगी. इस बात को पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम ने भी कहा है.
आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने 114 मैचों में 45.75 की औसत से 5125 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतकीय और 15 अर्धशतकीय से अधिक की साझेदारी शामिल है. 2020 के बाद से वर्तमान में एकदिवसीय मैचों में चौथी सबसे सफल जोड़ी ने केवल नौ पारियों के लिए एक साथ बल्लेबाजी की है, जिसमें 52.12 के औसत से 417 रन बनाए हैं, जिसमें क्रमश: दो 100 से अधिक और 50 से अधिक रनों की साझेदारी शामिल हैं. इस दौरान उनके पावर-प्ले स्ट्राइक रेट काफी कम रहे हैं. जबकि 2020 से वनडे के इस चरण में रोहित का स्ट्राइक-रेट 94.3 रहा है, धवन का स्ट्राइक-रेट सिर्फ 74.1 है.
पावर-प्ले में आक्रामक खेल
पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम ने कहा कि रोहित या धवन को टीम को शानदार शुरूआत देने के लिए पावर-प्ले में आक्रामक खेल दिखाना होगा. भारत यदि एकदिवसीय विश्व कप 2023 के लिए कमर कस रहा है, तो उसे अभी से एक रणनीति बनानी होगी. रोहित और धवन एक को निस्वार्थ क्रिकेट खेलना होगा और यही एकमात्र तरीका है जिससे हम पावरप्ले में कुछ मजबूत रन अच्छे बना सकते हैं. बाद के बल्लेबाजों को यह भी समझना चाहिए कि 11-40 ओवरों का दूसरा पावरप्ले भी महत्वपूर्ण हैं.
सबा करीम ने कहा कि यह आउटफील्ड में कुछ खाली जगहों का फायदा उठाने का भी समय है और यह तब हो सकता है जब दोनों सलामी बल्लेबाज साथ रहें और इस तरह के शॉट खेलना जारी रखें. यह एक ऐसा फैसला है जिसे रोहित शर्मा और शिखर धवन को समझने की जरूरत है. भारत के पास हार्दिक पांड्या या रवींद्र जडेजा नहीं होने के कारण रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को अंतिम एकादश में शामिल करके अपने बल्लेबाजी क्रम को बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं.
जिम्बाब्वे से 2-1 की हार और वेस्टइंडीज से 3-0 की हार के बाद से बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करने के कारण एकदिवसीय मैच नहीं खेला है. करीम ने बताया कि प्रारूप में कम खेलने के कारण एकदिवसीय मैचों में बांग्लादेश के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा, लेकिन उम्मीद थी कि भारत के खिलाफ एक मजबूत प्रदर्शन करेंगे.