रोसीयू : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 171 रन की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह हमेशा से प्रतिभाशाली था और अब उसने बता दिया कि वह शीर्ष स्तर पर खेल सकता है. जायसवाल अपने पदार्पण मैच में 150 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने रोहित के साथ 229 रन की साझेदारी की.
पहला टेस्ट एक पारी और 141 रन से जीतने के बाद रोहित ने कहा, 'वह प्रतिभाशाली है और उसने पहले भी हमें दिखाया है कि वह इस स्तर पर खेलने के लिये तैयार है. वह एक क्षण के लिये भी घबराया नहीं था. हमारी बातचीत में भी हमें उसे बस इतना ही कहना होता है कि तुम इस स्तर पर खेलने के काबिल हो'. उन्होंने कहा, 'इस मैच में हमने गेंदबाजी भी अच्छी की. उन्हें 150 रन पर आउट करने से ही हमने दबदबा बनाया. हम एक ही बार बल्लेबाजी करना चाहते थे इसलिये 400 के पार रन बनाकर गेंदबाजी के लिये उतरे और अच्छी गेंदबाजी की'.
रविचंद्रन अश्विन ने मैच में 12 विकेट लिये जबकि रविंद्र जडेजा को पांच विकेट मिले. रोहित ने कहा,'नतीजे खुद गवाह हैं. इन दोनों को ज्यादा कुछ कहना नहीं होता. बस खुलकर खेलने की आजादी देनी होती है. इस तरह की पिचों पर उनके पास अपार अनुभव है. दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर अश्विन की गेंदबाजी जबर्दस्त थी'. नये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरूआत जीत के साथ करने पर उन्होंने कहा, 'अच्छी शुरूआत हमेशा सुखद होती है. यह नया चक्र है और हम यहां जीत के इरादे से ही आये हैं'.