नई दिल्ली :आज 18 जून रविवार को देशभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है. यह खास दिन पिता को समर्पित है. माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य और उनके जीवन में हर कदम पर उन्हें सपोर्ट करते हैं. पिता अपने बच्चों को हर मुश्किल से बाहर निकलने का रास्ता बताते हैं. सभी बच्चें आज के दिन अपने पिताजी को स्पेशल फील कराने के लिए उनके लिए गिफ्ट और फिर कहीं बाहर घूमने का प्लान करते हैं. इस तरह से बच्चे अपने फादर के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करके और खास बनाते हैं. फादर्स डे पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक फोटो शेयर की है.
रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 18 जून को फादर्स डे के स्पेशल मौके पर एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो को रोहित ने प्यारा सा कैप्शन दिया है कि 'हैप्पी फादर, टुडे एंड एवरीडे'. फोटो में रोहित बेटी समायरा के साथ समर कैप लगाए हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में समायरा सामने दिख रहे खूबसूरत नजारे को निहार रहीं है. लेकिन रोहित अपनी परी समायरा की क्यूटनैस को देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं. यह तस्वीर जाहिर कर रही है कि समायरा और रोहित की बॉडिंग काफी स्ट्रॉन्ग है. रोहित अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं.