नई दिल्ली:रोहित शर्मा के तूफानी खेल की बदौलत भारत ने डबल सुपर ओवर में अफगानिस्तान को तीसरे टी20 में रौंद दिया. इस मैच में रोहित ने विस्फोटक अंदाज में शतक लगाया. उन्होंने 69 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 121 रनों की पारी खेली. इस दौरान हिटमैन का स्ट्राइक रेट 175.36 का रहा.
इसके अलावा उन्होंने पहले सुपर ओवर में 13 और दूसरे सुपर ओवर में 11 रन बनाए. रोहित ने बल्ले से सुपर ओवर में भी खूब छक्के-चौके उड़ाए. इस मैच में लगाए गए शतक के साथ ही रोहित टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबजा बन गए हैं.
सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में टॉप पर पहुंचे हिटमैन
रोहित शर्मा के नाम अब टी20 क्रिकेट में 5 शतक दर्ज हो गए हैं. रोहित ने 151 टी20 मैचों की 143 पारियों में 5 शतक बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 121* नाबाद है. हिटमैन के अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उनके ही हमवतन सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं. उन्होंने 60 टी20 मैचों की 57 पारियों में 4 शतक लगाए हैं. इस दौरान सूर्या का उच्चतम स्कोर 117 रन रहा है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं. उन्होंने 100 मैचों की 92 पारियों में 4 शतक लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर इसर दौरान 100 रन रहा है.