नई दिल्ली:टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट से अपना करियर शुरुआत की थी. रोहित टीम के लिए अपने शुरुआती मैचों में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते थे. उन्होंने बाद में मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी की लेकिन एमएस धोनी ने रोहित को पारी की शुरुआत करने का मौका दिया. इसके बाद से रोहित शर्मा भारत के सलामी बल्लेबाज बन गए.
उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और तब से अब तक वो पारी की शुरुआत करते ही नजर आते हैं. रोहित के लिए आज का दिन खास है. आज ही के दिन उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड किया था. तो आज हम आपको उसके बारे में ही बताने वाले हैं.
आज का दिन है रोहित के लिए खास
दरअसल रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर के दिन ही अपनी तीसरी डबल सेंचुरी लगाई थी. रोहित विश्व क्रिकेट में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2017 को पंजाब के मोहाली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 208 रनों की पारी खेलकर अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया था. इस पारी में रोहित शर्मा ने 153 गेंदों का सामना किया था और 13 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के लगाए थे. इसके साथ ही वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. अब तक वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज ने 2 दोहरे शतक भी नहीं लगाए हैं.
रोहित शर्मा ने अपना पहला दोहरा शतक 2 नवंबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158 गेंदों में 209 रनों की पारी खेली थी. रोहित का दूसरा दोहरा शतक 13 नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ ही आया था. उन्होंने 173 गेंदों में 264 रनों की पारी खेली थी. ये उनके वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर हैं.